शरद पवार ने सरकार गठन में देरी पर निशाना साधा, कहा- “जनमत का अपमान”

Sharad Pawar targeted the delay in government formation, said- "Insult of public opinion"

पुणे: महाराष्ट्र में सरकार गठन में देरी को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पवार ने कहा कि इस देरी से जनमत का अपमान हो रहा है, और यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने चुनावों में सत्ता का दुरुपयोग होने की बात की और कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद यह स्थिति बन गई है, जो लोकतंत्र को कमजोर करती है। पवार ने बाबा आढव के आत्मक्लेश आंदोलन का समर्थन किया और सरकार गठन में हो रही देरी की निंदा की।

Leave a Reply