‘द रेलवे मेन’ ने Filmfare OTT Awards 2024 में रचा इतिहास

‘द रेलवे मेन’ ने Filmfare OTT Awards 2024 में रचा इतिहास

द रेलवे मेन” वेब सीरीज़ ने Filmfare OTT Awards 2024 में छह प्रमुख पुरस्कार जीतकर अपनी सफलता का परचम लहराया है। यह सीरीज़ 1984 की भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है, जिसमें उस समय के साहसी रेलवे कर्मचारियों के बलिदान को श्रद्धांजलि दी गई है। नेटफ्लिक्स और वायआरएफ एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनाई गई यह सीरीज़ दर्शकों और आलोचकों, दोनों का दिल जीतने में सफल रही है।

शिव रवैल द्वारा निर्देशित इस शो में के.के. मेनन, आर. माधवन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। यह सीरीज़ उस भयावह घटना को दर्शाती है, जब हज़ारों लोगों की जान बचाने के लिए रेलवे कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डाली थी।

डायरेक्टर शिव रवैल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमारा मकसद भोपाल के उन अनदेखे नायकों की कहानी दुनिया तक पहुँचाना था। यह देखकर खुशी होती है कि ‘द रेलवे मेन’ ने दर्शकों के दिलों को छुआ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हासिल की।”