महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन? नतीजा कब? संजय शिरसाट ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

Who is the new Chief Minister of Maharashtra? When is the result? Sanjay Shirsat gave important information

मुंबई : महायुति के नेताओं ने आज मुंबई के आजाद मैदान का दौरा किया, जहां 5 दिसंबर को महाराष्ट्र सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने दौरे के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति 4 दिसंबर की शाम तक साफ हो जाएगी।

मुख्य जानकारी

  1. शपथ ग्रहण समारोह:

यह समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे आजाद मैदान में होगा। व्यवस्था का निरीक्षण शिवसेना, बीजेपी, और एनसीपी के नेताओं ने मिलकर किया।

  1. मुख्यमंत्री पद पर असमंजस:

संजय शिरसाट ने कहा कि इस पर अंतिम निर्णय वरिष्ठ नेता लेंगे।

  1. नेताओं की भागीदारी:

दौरे में बीजेपी के गिरीश महाजन, प्रवीण दरेकर, चंद्रशेखर बावनकुले; शिवसेना से गुलाबराव पाटील, संजय शिरसाट; और एनसीपी से हसन मुश्रीफ व अनिल भाईदास पाटील मौजूद थे।

  1. संजय राउत पर टिप्पणी:

शिरसाट ने संजय राउत को “जनता को न उकसाने और बार-बार बयानबाजी न करने” की सलाह दी।

नतीजे का इंतजार

मुख्यमंत्री पद का ऐलान 4 दिसंबर की शाम तक होने की संभावना है। यह निर्णय देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे की बैठक के बाद लिया जाएगा।

 

Leave a Reply