पुणे में तीन उच्चशिक्षित युवक मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार 

पुणे में तीन उच्चशिक्षित युवकों को मादक पदार्थों की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक युवक ने महाविद्यालयीन शिक्षा पूरी की थी, दूसरा विमान कंपनी में ग्राउंड स्टाफ के रूप में कार्यरत था और तीसरे ने कंप्यूटर कोर्स किया था। ये तीनों युवक सिंहगड रोड क्षेत्र में मादक पदार्थ बेचने के लिए आए थे।

अपराध शाखा के मादक पदार्थ विरोधी पथक ने सूचना के आधार पर जाल बिछाया और इन्हें गिरफ्तार किया। उनके पास से ओजीकुश गांजा, 15 ग्राम मेफेड्रोन और 62 मिलीग्राम एलएसडी बरामद हुआ, जिनकी कुल कीमत 19 लाख 45 हजार रुपये थी।

इस कार्रवाई में पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सहायक आयुक्त रंजन कुमार शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन था। अपराध शाखा के अधिकारियों ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।