Abu Asim Azmi : समाजवादी पार्टी आघाड़ी से बाहर होगी? जानें गंभीर आरोप

Abu Asim Azmi : समाजवादी पार्टी आघाड़ी से बाहर होगी? जानें गंभीर आरोप

मुंबई : (Abu Asim Azmi)  समाजवादी पार्टी ने महाविकास आघाड़ी से बाहर होने का ऐलान कर दिया है। यह घोषणा समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi)  ने की है। उन्होंने महाविकास आघाड़ी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी की हार के बाद अब आघाड़ी के एक सहयोगी दल ने साथ छोड़ने का फैसला किया है।

विधानसभा के विशेष सत्र के पहले ही दिन महाविकास आघाड़ी को बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी, जो महाविकास आघाड़ी की सहयोगी थी, ने गठबंधन से अलग होने का फैसला किया है। शिवाजीनगर-मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र से विधायक अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए यह घोषणा की। साथ ही उन्होंने महाविकास आघाड़ी की हार के कारणों पर भी प्रकाश डाला।

अबू आसिम आजमी ने क्या कहा?

अबू आसिम आजमी का कहना है कि महाविकास आघाड़ी में समन्वय की कमी थी। चुनाव के दौरान आघाड़ी के भीतर किसी प्रकार का तालमेल नहीं था। अगर किसी पार्टी के नेता चुनाव लड़ते हैं, तो उन्हें आघाड़ी के सभी दलों का समर्थन मिलना चाहिए। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।

आजमी ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के नेता एक-दूसरे के उम्मीदवारों के मंच पर प्रचार करते हुए नजर नहीं आए। ऐसा दृश्य बहुत कम देखने को मिला। सीटों के बंटवारे के समय भी काफी खींचतान हुई। इसी कारण महाविकास आघाड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

उन्होंने शिवसेना और विशेष रूप से उद्धव ठाकरे की भूमिका पर सवाल उठाए। आजमी ने कहा, “चुनाव हारने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारा हिंदुत्व का मुद्दा कायम रहेगा। लेकिन उन्होंने सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने का विचार नहीं रखा। हमें इस भूमिका से असहमति है। अब कांग्रेस और राष्ट्रवादी को तय करना होगा कि वे शिवसेना के साथ रहना चाहते हैं या नहीं।”

महाविकास आघाड़ी के भीतर फूट

चुनाव परिणामों पर महाविकास आघाड़ी ने पहले ही संशय व्यक्त किया था। इसी कारण से गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ नहीं ली। हालांकि, अबू आसिम आजमी ने विधायक पद की शपथ ले ली है। इसके बाद महाविकास आघाड़ी में फूट और गहरी हो गई है।

अबू आसिम आजमी और भिवंडी पूर्व से विधायक रईस शेख के गठबंधन से बाहर होने के कारण महाविकास आघाड़ी की ताकत दो विधायकों के कम होने से कमजोर हो गई है।

Home Ministry : खातों का बंटवारा शुरू, शिंदे सेना के सामने तीन विभागों का विकल्प

Leave a Reply