Diljit Dosanjh के DIL LAMINATI कॉन्सेर्ट पर अचानक पोहची दीपिका; डांस हुआ वायरल

Diljit Dosanjh  के DIL LAMINATI कॉन्सेर्ट पर  अचानक पोहची दीपिका; डांस हुआ वायरल 

Bollywood की टॉप एक्ट्रेस Deepika Padukone ने सितंबर में अपनी बेटी दुआ को जन्म दिया और इसके बाद तीन महीने तक पब्लिक इवेंट्स से दूर रहीं। हाल ही में, Deepika Padukone ने Diljit Dosanjh के ‘Dil Luminati’ कॉन्सर्ट में शामिल होकर सबको चौंका दिया। यह इवेंट बेंगलुरु में हुआ और Deepika Padukone  का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

वीडियो में Deepika Padukone ओर Diljit Dosanjh दोनों ही मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। Deepika Padukone ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी थी और वह Diljit Dosanjh के पंजाबी गानों पर बेहतरीन डांस करती नजर आईं।

Diljit Dosanjh ने भी Deepika Padukone का डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में Diljit Dosanjh भी अपने खास अंदाज में गाते और झूमते नजर आए। दोनों की परफॉर्मेंस ने ऑडियंस को बेहद खुश कर दिया।