मुकेश खन्ना को विश्वास है, ‘इस’ सुपरस्टार में है शक्तिमान बनने की क्षमता 

अल्लू अर्जुन का ‘पुष्पा-2: द रूल’ 5 दिसंबर को रिलीज हुआ और इसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। फिल्म ने ग्लोबल कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं और सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है। अब इस फिल्म पर मनोरंजन जगत के कलाकारों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इनमें से एक प्रतिक्रिया ‘शक्तिमान’ के अभिनेता मुकेश खन्ना ने दी है।

मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल ‘भीष्म इंटरनेशनल’ पर ‘पुष्पा-2’ के बारे में अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा कि कोई भी फिल्म पैसे से नहीं बनती, बल्कि इसके लिए सही योजना और मेहनत जरूरी होती है। उन्होंने फिल्म की शुरुआत में दिखाई गई कहानी और निर्देशन की तारीफ की और कहा कि अगर आप दर्शकों को कुछ नया दिखाने की कोशिश करते हैं, तो वे उसे स्वीकार करते हैं।

मुकेश खन्ना ने फिल्म में अल्लू अर्जुन के अभिनय की भी सराहना की और उन्हें 8-9 अंक दिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अल्लू अर्जुन के पास ‘शक्तिमान’ जैसी भूमिका निभाने की पूरी क्षमता है।