Allegations: Pratap Chandra Sarangi का दावा; Rahul Gandhi की वजह से लगी चोट

Allegations: Pratap Chandra Sarangi's claim; Injury caused by Rahul Gandhi

Allegations: गृहमंत्री अमित शाह ( AMIT SHAH) द्वारा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (DOC. BABASAHEB AMBEDKAR) पर दिए गए बयान के बाद संसद परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा हुआ। इस दौरान भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी(PRATAP CHANDRA SARANGI) घायल हो गए। उनके सिर में चोट लगी है। इसके बाद उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) पर चोट लगने का आरोप (Allegations) लगाया।

सांसद प्रताप चंद्र सारंगी (PRATAP CHANDRA SARANGI) ने कहा, “मैं संसद भवन की सीढ़ियों पर खड़ा था। तभी पीछे से राहुल गांधी आए और उन्होंने मेरे पीछे खड़े एक सांसद को धक्का दिया। वह सांसद मुझ पर गिर गया, जिससे मैं भी नीचे गिर पड़ा और मेरे सिर में चोट आ गई।”

WORLD CHAMPION D GUKESH की ‘इस’ खिलाडी के साथ होगी नॉर्वे शतरंज में टक्कर

वहीं, विपक्ष के नेता राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) ने इन आरोपों (Allegations) का जवाब देते हुए कहा, “मैं संसद के प्रवेशद्वार पर खड़ा था, तभी भाजपा के कुछ सांसदों ने मेरा रास्ता रोक दिया। वे मुझे अंदर जाने से रोक रहे थे और धक्का-मुक्की कर रहे थे।”