Pune bus incident: पुणे की बस में घटी एक घटना ने सभी को हैरान कर दिया। सफर के दौरान, नशे में धुत एक व्यक्ति महिला एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की। इसके जवाब में महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उसे रोक लिया और गुस्से में आकर 26 थप्पड़ मारे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Pune Tamhini Ghat Accident: पांच की मौत, 27 घायल
महिला शिरडी की एक स्कूल में शिक्षिका हैं। घटना के बाद, उन्होंने बस रुकवाकर आरोपी को पुलिस के हवाले करने की मांग की। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर महिला के साहस की जमकर तारीफ हो रही है, और इसे गलत व्यवहार का सटीक जवाब बताया जा रहा है। (Pune bus incident)