BOLLYWOOD NEWS: DEEPIKA PADUKON और SAIF ALI KHAN की फिल्म ‘COCKTAIL’, जिसमें डायना पेंटी भी नजर आई थीं, में तीनों का लव ट्राएंगल दिखाया गया था। इस फिल्म के गानों ने भी खूब चर्चा बटोरी थी। अब 12 साल बाद ‘कॉकटेल’ का सीक्वल बनने जा रहा है।
लेकिन इस फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण नहीं, बल्कि SHAHDI KAPOOR और KRITI SENAN रोमांस करते हुए नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ‘COCKTAIL’ का सीक्वल होगा और इसका निर्देशन फिर से होमी अदजानिया करेंगे।
PUNE CRIME: शादी का सवाल पूछने पर युवती पर हमला; युवक पर केस दर्ज
इस फिल्म में SHAHID KAPOOR और KRITI SENAN ‘TERI BAATON MAIN AISA ULJHA JIA’ के बाद फिर से साथ दिखाई देंगे। BOLLYWOOD NEWS