7/11 Mumbai train bombings: 11 जुलाई 2006 की शाम को मुंबई की लोकल ट्रेनों में सात बम धमाकों ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस हमले में 187 लोग मारे गए और 817 लोग घायल हो गए।
7/11 Mumbai train bombings हमले की जांच के दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनका संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन से बताया गया। सितंबर 2015 में, मुंबई की विशेष अदालत ने इनमें से 12 आरोपियों को दोषी करार दिया, जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया गया। अदालत ने पांच दोषियों को मौत की सजा सुनाई। इन दोषियों में कमाल अहमद अंसारी, मोहम्मद फैसल शेख, एहतेशाम सिद्दीकी, नवीद हुसैन खान, और आसिफ बशीर खान शामिल हैं। वहीं, पुणे के रहने वाले सोहेल महबूब शेख सहित सात अन्य आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
P.V. Sindhu wedding: उदयपुर में शादी; गजेंद्र सिंह शेखावत ने की तस्वीर शेयर
हालांकि, पुणे के तीन और आरोपी मोहम्मद राहिल अताउर रहमान शेख, रिजवान मोहम्मद दावरे, और सोहेल उस्मान गनी शेख अब भी फरार हैं। इन फरार आरोपियों की तलाश अब भी जारी है।