Sky force movie controversy: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (akashay kumar) की आगामी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Sky force movie controversy) विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म के मेकर्स पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म के सॉन्ग ‘माये’ का लेखन क्रेडिट मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर को नहीं दिया। मनोज मुंतशिर ने फिल्म के निर्माताओं को कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब जियो सिनेमा ने सोशल मीडिया पर इस सॉन्ग का टीजर शेयर किया। टीजर में बी प्राक और तनिष्क बागची को क्रेडिट दिया गया, लेकिन मनोज मुंतशिर का नाम नहीं था। मुंतशिर ने इसे फिल्म निर्माताओं का घोर अनादर बताते हुए कहा कि यदि यह मुद्दा जल्द हल नहीं हुआ, तो वह सॉन्ग को अस्वीकार करेंगे और कानूनी कदम उठाएंगे।
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Sky force) 24 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। इसमें akshay kumar अलावा veer pahadia , sara ali khan और nimrat kaur भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी 1965 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है।