Pune Sinhagad Road Accident: टेम्पो की टक्कर से महिला की मौत

Pune Sinhagad Road Accident: Woman dies due to collision with tempo
Pune Sinhagad Road Accident: Woman dies due to collision with tempo

Pune Sinhagad Road Accident: सिंहगड रोड स्थित संतोष हॉल चौक पर तेज रफ्तार टेम्पो ने बाइक पे सवार पूनम प्रफुल्ल वांजळे (उम्र 45) को टक्कर मार दी इसमें उनकी मौत हो गई। यह घटना बुधवार 08-01-25  सुबह घटी। (Pune Sinhagad Road Accident)

Pune weather 9 January: AQI मध्यम श्रेणी में; बादलों से आसमान घिरा रहेगा

पूनम नन्हे क्षेत्र की एक निजी कंपनी में काम करती थीं। घटना के समय वे स्वारगेट से वडगांव पुल की ओर जा रही थीं ओर पीछे से स्पीड में आ रहे टेम्पो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

टेम्पो चालक बाळकृष्ण रबाजी गुंड (उम्र 40) के खिलाफ सिंहगड रोड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

TOP NEWS MARATHI LIVE