PANIPAT VEERTA DIWAS: पानीपत की ऐतिहासिक लड़ाई की 265वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुणे के वानवडी स्थित महादजी शिंदे छत्री में ‘पानीपत वीरता दिवस’(PANIPAT VEERTA DIWAS) का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मराठा योद्धाओं की वीरता को सलाम करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए समर्पित है, जिन्होंने इस लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी। कार्यक्रम आज, 14 जनवरी 2025, शाम 4 बजे महादजी शिंदे छत्री, वानवडी, पुणे (MAHADAJI SHINDE CHATTRI , WANWADI, PUNE) में आयोजित होगा।
इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज (CHATTRAPATI SHIVAJI MAHARAJ) की मूर्तियों को जापान (JAPAN) और न्यूयॉर्क (NEWYORK) में स्थापना के लिए विधिवत प्रस्थान कराया जाएगा। साथ ही, यह कार्यक्रम ग्वालियर की महारानी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता, माधवीराजे सिंधिया(MADHAWIRAJE SINDHIYA) की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।
Pune weather update: तापमान 19 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच
कार्यक्रम के विशेष अतिथियों में छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज छत्रपति उदयन महाराज भोसले (UDAYANRAJE BHOSALE) और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (JYOTIRAADITYA SINGHIA) शामिल होंगे। इस समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ करेंगे।
इस आयोजन का नेतृत्व उत्तमराव शिंदे सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसका उद्देश्य मराठा इतिहास की वीरता को स्मरण करना और उसकी विरासत को संरक्षित करने में योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान करना है।