India-England T20 series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा। (India-England T20 series) इस मैच से पहले भारतीय टीम (REAM INDIA) को एक और झटका लगा है। पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक (ABHISHEK) को घुटने में चोट लगने के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है, वहीं अब ऑलराउंडर नितीशकुमार रेड्डी ( ALLROUNDER NITISHKUMAR REDDY) ने भी इस सीरीज से माघार ले लिया है।
Pune Girl Bike stunt: रील के लिए किया जानलेवा स्टंट; वीडियो वायरल
चोट के कारण नितीशकुमार (NITISHKUMAR REDDY) को इस सीरीज से बाहर होना पड़ा है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, नितीशकुमार की जगह शिवम दुबे (SHIVAM DUBEY) को भारतीय टीम (TEAM INDIA) में शामिल किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि शिवम दुबे 28 जनवरी को राजकोट में होने वाले तीसरे टी-20 मैच (T-20 MATCH) में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।
नितीशकुमार रेड्डी (NITISHKUMAR REDDY) पहले भी एक बार चोट के कारण झिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज (T-20 SERIES) से बाहर हो चुके थे, और तब भी शिवम दुबे (SHIVAM DUBEY) को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था।