Mamata Kulkarni controversy Statement: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं। महाकुंभ 2025 में पवित्र स्नान के बाद उन्होंने ऐलान किया कि वह किन्नर अखाड़े का हिस्सा बनेंगी। इसके बाद उनका पट्टाभिषेक समारोह भी आयोजित किया गया। ममता के इस फैसले की पूरे देश में चर्चा हो रही है।
इस दौरान ममता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, (Mamata Kulkarni controversial Statement) “यह ओलंपिक पदक जीतने जैसा है।” उन्होंने आगे कहा, “144 साल बाद यह क्षण आया है, जिससे मुझे महामंडलेश्वर बनने का मौका मिला। केवल आदिशक्ति ही ऐसा कर सकती हैं। मैंने किन्नर अखाड़ा चुना क्योंकि इसमें पूरी आजादी है। यहां कोई प्रतिबंध नहीं है।”
Republic Day History: जानए पहला गणतंत्र दिवस कब और कहां मनाया गया
जब ममता से पूछा गया कि क्या वह दोबारा अभिनय करेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया, “जीवन में आप सब कुछ चाहते हैं, मनोरंजन भी जरूरी है। ध्यान एक ऐसी चीज़ है जो भाग्य से प्राप्त होती है। गौतम बुद्ध ने भी बहुत कुछ देखा और फिर वे बदल गए। लेकिन अब मैं अभिनय करने की कल्पना भी नहीं कर सकती। यह संभव नहीं है।” (Mamata Kulkarni controversial Statement)
ममता ने यह भी बताया कि किन्नर अखाड़े के लोग महादेव और माता पार्वती के अर्धनारीश्वर अवतार का प्रतिनिधित्व करते हैं और इस अखाड़े का महामंडलेश्वर बनना उनके लिए ओलंपिक पदक जीतने जैसा है। अपने 23 साल के करियर के बाद उन्हें यह अवसर मिला है।
महामंडलेश्वर बनने की प्रक्रिया के बारे में ममता ने कहा, “4 जगतगुरुओं ने मेरी परीक्षा ली। उन्होंने मुझसे कठिन प्रश्न पूछे और मेरे उत्तरों से समझ गए कि मैंने कितनी साधना की है। दो दिनों से वे मुझसे महामंडलेश्वर बनने का आग्रह कर रहे थे, तब मैंने कहा कि मुझे ऐसे कपड़े पहनने की क्या जरूरत है।”
अब ममता कुलकर्णी का नाम बदलकर श्री यामाई ममता नंदागिरी रख दिया गया है।