Sanjay Raut Statement: शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने दावा किया (Sanjay Raut Statement) है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच संबंध पूरी तरह से टूट चुके हैं। राउत ने शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में लिखे अपने लेख में कहा कि जब से शिंदे से मुख्यमंत्री पद छीना गया है, तब से वे सदमे में हैं और अपनी खोई हुई कुर्सी वापस पाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं।
‘Meri Husband Ki Biwi’ Trailer Out: फैन्स में मूवी की एक्ससाईटमेंट
राउत ने यह भी कहा कि फडणवीस और शिंदे के बीच जारी तनाव के कारण महाराष्ट्र सरकार भले ही बहुमत में हो, लेकिन यह पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुकी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन (बीजेपी, शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी) ने 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, बीजेपी ने 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद फडणवीस को मुख्यमंत्री पद दिया, जबकि शिंदे को डिप्टी सीएम बनकर समझौता करना पड़ा।
राउत ने अपने रोखठोक कॉलम में लिखा, “हर दिन हमें ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है, जिससे साफ जाहिर होता है कि फडणवीस और शिंदे का आपस में कोई लेना-देना नहीं है। जनता इसका पूरा मनोरंजन ले रही है। फडणवीस और शिंदे अब बात भी नहीं करते, उनके रिश्ते में दरार पड़ चुकी है।”
राउत ने आगे बताया कि हाल ही में उनकी एक फ्लाइट में शिंदे गुट के एक विधायक से मुलाकात हुई थी। उस बातचीत के आधार पर उन्होंने लिखा, “शिंदे आज भी उस अपमान से बाहर नहीं निकल पाए हैं, जो उनके साथ हुआ। वे अभी भी मुख्यमंत्री पद की कुर्सी जाने का शोक मना रहे हैं। अपने ढाई साल के कार्यकाल में फडणवीस और शिंदे अलग-अलग दिशा में देखते रहे। अब फडणवीस ने पलटवार शुरू कर दिया है और शिंदे के पास कुछ भी बचा नहीं है।”