Mumbai-Pune Highway Accident: महाराष्ट्र में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में पुणे-मुंबई हाईवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा 5 फरवरी रात करीब 8:45 बजे ब्राम्हणवाडी, साते इलाके में हुआ। (Mumbai-Pune Highway Accident)
Angomcha Bijoy Pune News: मणिपुर के कांग्रेस सांसद का पुणे में आगमन; वाडिया कॉलेज में करेंगे संबोधन
जानकारी के मुताबिक, फैज़ान मुस्ताक खान (24) कार चला रहा था। कार तेज रफ्तार में थी, जिससे उसका नियंत्रण खो गया और सड़क किनारे खड़े आयशर टेम्पो के पिछले हिस्से में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस हादसे में ताविश जावेद अहमद (24) और राशिद सोहराब खान (24), दोनों निवासी आदर्शनगर, मोशी (हवेली) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दिलशाद नियाज खान (25), मोहम्मद शाहिद रिज़वी (24), ज़ीशान कलाम शाहिद (24) और फैज़ान मुस्ताक खान (24) घायल हुए हैं।
इस घटना की शिकायत खंडप्पा बसराज हारकुडे (35, निवासी ब्राम्हणवाडी, साते) ने वडगांव मावल पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक एस.ए. जावले कर रहे हैं।
इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। पुलिस ने लोगों से सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की अपील की है।