Pune University Girls Hostel Liquor Bottles Case: ड्रग्स के बाद अब सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के एक कमरे में शराब की बोतलें और सिगरेट के पैकेट मिलने का मामला सामने आया है. इस बीच, यूनिवर्सिटी हॉस्टल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाली छात्राओं की काउंसलिंग की गई है. (Pune University Girls Hostel Liquor Bottles Case)
Follow the Latest Updates channel on WhatsApp:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2Z6498F2pHMwM9YA1S
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन समय-समय पर नशा विरोधी अभियान चलाने के निर्देश देता रहा है. इसी बीच, यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में शराब की बोतलों का मिलना हैरान करने वाला है. घटना के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दोषी छात्राओं और इस घटना को दबाने वाले यूनिवर्सिटी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यूनिवर्सिटी ने कहा है कि यह घटना फरवरी महीने में हुई थी.
यूनिवर्सिटी के मुताबिक, जैसे ही यूनिवर्सिटी हॉस्टल को इस बारे में शिकायत मिली, छात्राओं की काउंसलिंग की गई और उन्हें हॉस्टल की दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया. हॉस्टल प्रशासन ने उस समय मामले की जांच की थी. इसके बाद नियमानुसार संबंधित छात्रा के खिलाफ काउंसलिंग और व्यवहार सुधार के लिए कार्रवाई भी की गई थी. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि घटना के बारे में अभिभावकों से भी संवाद किया गया है.
क्या है असली मामला?
सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के छात्रावास के कमरे में शराब की बोतलें और सिगरेट के पैकेट रखे होने की सूचना एक छात्रा द्वारा गर्ल्स हॉस्टल की महिला अधिकारी को बार-बार दी गई थी. लेकिन संबंधित अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद संबंधित छात्रा ने प्रभारी रजिस्ट्रार और कुलपति को पत्र लिखा, जिसके बाद कार्रवाई की गई. गर्ल्स हॉस्टल के गेट पर बायोमेट्रिक डिवाइस लगी हुई है. अब सवाल यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब और अन्य नशीले पदार्थ छात्रावास में कैसे प्रवेश करते हैं?
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति से लिखित पत्राचार कर इन सभी मामलों पर जांच समिति बनाने का अनुरोध किया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि इन सभी मामलों में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
Disha Salian Suicide Case : पिता ने बॉम्बे HC में की याचिका दायर, मांगी आदित्य ठाकरे की 8 जून की CDR