Hinjewadi Office Bus Fire Incident: हिंजेवाड़ी फेज 1 में व्योमा ग्राफिक कंपनी के चार कर्मचारियों की मिनी बस में आग लगने से मौत हो गई. इसे दुर्घटना माना जा रहा था, लेकिन पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि यह एक साजिश थी. (Hinjewadi Office Bus Fire Incident)
BIG BREAKING : Hinjewadi Office Bus Fire Update: Not An Accident, But A Horrific Conspiracy
बस ड्राइवर जनार्दन हंबरडीकर ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने बुधवार सुबह बस में आग लगाई थी. ड्राइवर ने बयान दिया है कि दिवाली के दौरान कर्मचारियों के बीच विवाद और नियोक्ता द्वारा वेतन में कटौती किए जाने से नाराज होकर उसने यह साजिश रची. इस घटना में चार लोगों की जान चली गई.
आग लगाने के तुरंत बाद ड्राइवर बस से कूद गया था. इसके बाद मिनी बस ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारी, तभी अन्य यात्रियों को आग लगने की जानकारी मिली. आगे बैठे यात्री तुरंत बस से बाहर आ गए थे. लेकिन पीछे बैठे अन्य यात्री बस का दरवाजा न खुलने के कारण अंदर ही फंस गए. इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया. घटना बुधवार सुबह करीब आठ बजे घटी थी.
Hinjewadi Office Bus Fire : हिंजेवाड़ी में ऑफिस बस में आग लगने से चार की मौत
आरोपी ड्राइवर जनार्दन हंबरडीकर पिछले दिन कंपनी से कार में बेंजीन नामक रसायन लेकर आया था. उसने कार में टोनर पोंछने के लिए इस्तेमाल होने वाले कपड़े भी रखे थे. जब वह हिंजेवाड़ी पहुंचा तो उसने माचिस जलाकर कपड़े में आग लगा दी और इस रसायन से बस में भीषण आग लग गई. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी.
Follow the Latest Updates channel on WhatsApp:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2Z6498F2pHMwM9YA1S