Beed District Hospital: पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल जैसा ही एक मामला बीड से सामने आया है. बीड जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. मृतक महिला का नाम छाया गणेश पंचाल है. मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है. मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्रसव कराने के लिए रिश्वत मांगी थी. बीड जिला अस्पताल में एक सप्ताह में प्रसूता की मौत की यह दूसरी घटना है. (Beed District Hospital)
Fllow the Latest Updates channel on WhatsApp:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2Z6498F2pHMwM9YA1S
मृतक गर्भवती महिला को रक्तस्राव हो रहा था, इसलिए उसके रिश्तेदारों ने ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ से गर्भवती महिला का इलाज करने का अनुरोध किया. लेकिन मृतक महिला की मां ने बताया कि स्टाफ ने स्थिति को नजरअंदाज कर दिया और डॉक्टर ने कहा, “हम सब जा रहे हैं, आप अपने मरीज का इलाज खुद ही कर लो.”
इसी दौरान मृतक गर्भवती महिला को अत्यधिक रक्तस्राव हो गया. जिसके बाद ही डॉक्टर ने गर्भवती महिला को ब्लड टेस्ट के लिए भेजा और फिर ब्लड बैग मंगवाया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने इलाज में देरी की, जिससे गर्भवती महिला की मौत हो गई. परिजनों ने यह भी मांग की है कि पूरे मामले की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
Beed Doctor Demands Bribe For Normal Delivery, Pregnant Woman Dies
मृतक महिला के पति गणेश पंचाल ने अस्पताल पर इलाज में देरी का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “मेरी पत्नी गर्भवती थी और उसे बीड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रसव से पहले अस्पताल की कुछ महिला कर्मचारियों ने कहा, ‘हम प्रसव बहुत अच्छे से करते हैं, लेकिन आपको बदले में चाय-पानी का खर्चा देना होगा. हमने उन्हें ₹2,000 भी दिए. हालांकि, रात करीब 11:30 बजे प्रसव हुआ और उसके कुछ देर बाद ही मेरी पत्नी की मौत हो गई.” उन्होंने आगे कहा कि उनकी पत्नी की मौत के लिए अस्पताल प्रशासन जिम्मेदार है.
मृतक महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी. उसके बाद उन्हें ब्लीडिंग शुरू हो गई. परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और नर्स ने समय पर इलाज नहीं किया और जानबूझ कर परिजनों से ब्लड बैग मंगाने में देरी की. मृतक महिला की हालत गंभीर होते हुए भी उन्होंने परिजनों से बाहर से ब्लड बैग मंगाने के लिए क्यों कहा? नॉर्मल डिलीवरी के दौरान इतना ब्लीडिंग कैसे हुआ? मृतक मरीज के परिजनों ने कई सवाल उठाए हैं.
Pune Weather: पुणे में सामान्य से ज्यादा गर्मी, अप्रैल में ही पारा 41 डिग्री पार