मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावडे पर बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) नेता हितेंद्र ठाकुर ने मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया। यह घटना मुंबई से 60 किलोमीटर दूर विरार स्थित एक होटल में हुई। ठाकुर ने दावा किया कि तावडे और उनके सहयोगी पांच करोड़ रुपये नकद बांट रहे थे, जबकि बीजेपी ने इसे झूठा आरोप बताया।
पुलिस ने होटल में छापा मारकर 9.93 लाख रुपये नकद और अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए। साथ ही, होटल में आयोजित प्रेस वार्ता को अवैध करार देते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। तावडे ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दे रहे थे और विरोधियों के होटल में पैसे बांटने का आरोप “बेतुका” है।
घटना के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर तावडे और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। साथ ही, पुलिस ने होटल में हंगामा करने वाले बीवीए कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। इस विवाद ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है।
आरोप-प्रत्यारोप के बीच, तावडे ने विपक्षी नेताओं के बयान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि यदि उनके पास पांच करोड़ रुपये हैं, तो वे उन्हें बैंक में जमा कर सकते हैं। मामले की जांच चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी है।