तिहाड़ जेल में यासीन मलिक की होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने यासीन मलिक के खिलाफ चल रहे मामले में अहम बयान दिया है। कोर्ट ने कहा कि जैसे अजमल कसाब को निष्पक्ष सुनवाई का मौका मिला था, वैसे ही यासीन मलिक को भी मिलेगा।
कोर्ट ने यह भी कहा कि मलिक की सुनवाई तिहाड़ जेल में की जा सकती है, क्योंकि उन्हें जम्मू लाना मुश्किल हो सकता है। अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।
मलिक पर 1989 में मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी के अपहरण मामले में आरोप हैं। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि यासीन को तिहाड़ जेल से बाहर लाना मुश्किल है, इसलिए सुनवाई वहीं की जाएगी।
इससे साफ है कि हर आरोपी को निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार होता है, चाहे मामला कितना भी गंभीर क्यों न हो।