Ajit Pawar : अजित पवार ने ‘सही कार्यक्रम’ को लेकर जयंत पाटिल पर कसा तंज

Ajit Pawar : अजित पवार ने 'सही कार्यक्रम' को लेकर जयंत पाटिल पर कसा तंज

मुंबई : (Ajit Pawar) महाराष्ट्र विधानमंडल का सत्र जारी है। इस बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने विधानसभा में भाषण देते हुए जयंत पाटिल पर तीखा हमला किया। ‘सही कार्यक्रम’ के बहाने उन्होंने विपक्षी नेताओं को निशाने पर लिया। अजित पवार (Ajit Pawar)  ने कहा, “चुनावों के वक्त कई नेता मंच पर संविधान हाथ में लेकर खड़े होते हैं। तो क्या जिनके हाथ में संविधान नहीं है, उनका सम्मान नहीं किया जाना चाहिए? कई नेताओं ने संविधान की मूल बातों को भी ठीक से नहीं पढ़ा है। सभी सदस्यों को शपथ लेने की प्रक्रिया से गुजरना होता है। फिर भी विपक्ष का रुख क्या नियमों के खिलाफ नहीं है? बिना वजह ड्रामा करने की आदत को छोड़ना चाहिए।”

अजित पवार ने नागपुर अधिवेशन का भी जिक्र किया और कहा, “हमारी बात सही है, यह नागपुर अधिवेशन में साफ हो जाएगा। लोकसभा में सीटों की कमी आई, लेकिन हमने किसी प्रकार का विरोध नहीं किया। 31 सीटें मिलने पर ईवीएम ठंडी लग रही थी, लेकिन अब ईवीएम को लेकर हर कोई गरगर (ठंडा-गरम) महसूस कर रहा है। इसका जिम्मा आप पर है।” इस बयान से अजित पवार ने विपक्षी दलों पर ईवीएम आरोपों के लिए निशाना साधा।

Sanjay Raut: संजय राउत का बयान-“अब प्यारी बहनों को नोटिस भेजकर पैसे वापस मत मांगो”

Leave a Reply