महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही बारामती के सुपा इलाके में उपमुख्यमंत्री अजित पवार को “भावी मुख्यमंत्री” बताते हुए बैनर लगाए गए हैं। इन बैनरों में अजित पवार को आठवीं बार विधायक बनने और मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी गई हैं।
बारामती विधानसभा क्षेत्र में अजित पवार और शरद पवार गुट के युगेंद्र पवार के बीच सीधा मुकाबला हुआ है। अजित पवार पहले ही इस सीट से सात बार जीत चुके हैं और उन्हें एक बार फिर से मजबूत दावेदार माना जा रहा है। युगेंद्र पवार इस सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान दोनों गुटों में मत के लिए खींचतान दिखी। मतदान के दिन युगेंद्र पवार की मां ने बोगस मतदान का आरोप भी लगाया था। हालांकि, कुछ ही समय बाद वाहॅं से बैनर हटवाए गये।
अब सबकी नजरें नतीजों पर टिकी हैं, जहां तय होगा कि बारामती के लोगों ने किसके पक्ष में अपना फैसला दिया है।