विरोधियों पर अजित पवार का तंज: “कल शाम तक शपथ लेनी पड़ेगी वरना…”

Ajit Pawa

विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के दौरान आज विधान भवन में नाटकीय घटनाएं देखने को मिलीं। महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने शपथ ग्रहण प्रारंभ होते ही अचानक सदन से बाहर जाने का निर्णय लिया। उनका आरोप है कि यह सरकार ईवीएम घोटाले के माध्यम से सत्ता में आई है, और इसी आधार पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया।

इस पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में प्रत्येक दल और नेता को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन शपथ ग्रहण करना संवैधानिक प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा है। यदि वे कल शाम तक शपथ नहीं लेते, तो उन्हें सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह नियम सबको ज्ञात है। किंतु महाविकास अघाड़ी अपनी कम संख्या के बावजूद अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए यह नाटक कर रही है।”

ईव्हीएम पर लगाए गए आरोपों का उत्तर देते हुए अजित पवार ने कहा, “महाविकास अघाड़ी ने लोकसभा चुनाव में मतदान यंत्र के माध्यम से 31 सीटें जीती थीं, तब उन्होंने कोई प्रश्न नहीं उठाया। किंतु अब विधानसभा चुनाव में पराजित होने के पश्चात ईव्हीएम पर आरोप लगाना हास्यास्पद है। यह हार स्वीकार न करने का प्रयास है।”

महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने आज शपथ लेने से इनकार कर दिया है। ऐसे में कल उनकी अगली रणनीति क्या होगी, यह देखना महत्त्वपूर्ण होगा।