Apoorva Makhija Controversy: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा विवादों में घिर गई हैं। उन्हें ‘द रेबेल किड’ के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में, IIFA (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स) ने उन्हें अपनी एंबेसडर सूची से हटा दिया है।
Rishi Sunak visit Taj Mahal: परिवार संग देखा ताजमहल , यात्रा को बताया अविस्मरणीय
दरअसल, यह विवाद यूट्यूब शो ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ से जुड़ा है, जिसमें अपूर्वा मखीजा के साथ यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना भी शामिल थे। इस शो के दौरान रणवीर अल्लाहाबादिया ने पेरेंट्स और सेक्स पर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद बवाल मच गया। (Apoorva Makhija Controversy)
IIFA अवॉर्ड्स का आयोजन अगले महीने राजस्थान के जयपुर में होना है। अपूर्वा को न सिर्फ IIFA का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था, बल्कि उन्हें राजस्थान टूरिज्म के साथ एक प्रमोशनल शूट भी करना था। लेकिन अब राजस्थान सरकार ने उन्हें इस प्रोजेक्ट से भी हटा दिया है।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया,
“IIFA की ओर से पुष्टि की गई है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को अब आधिकारिक तौर पर एंबेसडर की सूची से हटा दिया गया है।”