Ashwin vaishnaw statement: केंद्र और राज्य सरकार के ‘सेमीकंडक्टर मिशन’ (Semiconductor Mission) के तहत पुणे के रंजनगांव में प्रस्तावित इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर(Electronic Manufacturing Cluster) का काम अगले डेढ़ साल में पूरा होगा। केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (ashwin vaishnaw) ने बताया कि इस परियोजना में ‘स्टोरियन एचके’( storian hk) और ‘आईएफबी’(IFB) जैसी बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं।
TomTom Traffic Index Report: भारत में पुणे चौथे और कोलकाता पहले नंबर पर
इस प्रोजेक्ट के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे सेमीकंडक्टर से जुड़े मुद्दों का समाधान और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में वृद्धि होगी। स्थानीय कंपनियों को भी इसका फायदा मिलेगा।
आश्विन वैष्णव ने सी-डैक संस्थान का दौरा करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में प्रौद्योगिकी अहम भूमिका निभाएगी। आने वाले समय में पुणे की पहचान इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर के नाम से होगी, अब आगे पुणे में युवकों के लिए काफी अपोर्चुनिटिस होगी, में यह प्रोजेक्ट रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और शहर को ‘इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर’( electronic cluster) के रूप में पहचान दिलाएगा। (Ashwin vaishnaw statement)