Beed Sarpanch Murder: महाराष्ट्र के बीड जिले (MAHARASHTR BEED JILHA) में सरपंच संतोष देशमुख (SANTOSH DESHMUKH) की हत्या के मामले में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के मंत्री धनंजय मुंडे (DHANANJAY MUNDE) के करीबी वाल्मिक कराड (WALMIK KARAD) पर मोक्का (MCOCA) के तहत आरोप लगाए गए हैं। यह मामला बिड सरपंच की हत्या (BEED SARPANCH MURDER) से जुड़ा है, जिसके बाद राज्य सरकार ने CID को कराड के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया।
Kangana Ranaut’s Emergency film: विवादों के बाद बांगलादेश में बंदी
संतोष देशमुख के परिवार (SANTOSH DESHMUKH FAMILY) और विभिन्न राजनीतिक दलों (POLITICALS PARTY) के दबाव के बाद महाराष्ट्र सरकार(MAHARASHTRA GOVERMENT) ने CID को कराड के खिलाफ MCOCA के तहत आरोप दाखिल करने का निर्देश दिया।
वाल्मिक कराड(WALMIK KARAD) के वकील ने बेल एप्लीकेशन दायर करने की तैयारी की, लेकिन CID ने कराड के खिलाफ MCOCA में आरोप लगाने के लिए आवेदन किया। अदालत ने CID के आवेदन को मंजूरी दी और कराड के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया।
अब वाल्मिक कराड को आज बुधवार 15-01-25 को बीड की अदालत (BEED COURT) में पेश किया गया हैं , जहां पुलिस उनकी कस्टडी की मांग करेगी। इस बीच, संतोष देशमुख के परिवार ने SIT के पुनर्गठन को लेकर नाराजगी व्यक्त की है और मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई है।