Bharatpol Portal launch : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने मंगलवार ०७-०१-२५ को सीबीआई द्वारा विकसित भारतपोल पोर्टल ( Bharatpol Portal launch) का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के जरिए राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों की पुलिस और जांच एजेंसियां इंटरपोल की मदद से अंतरराष्ट्रीय अपराधों से जुड़ी जानकारी आसानी से हासिल कर सकेंगी।
जानिए भारतपोल पोर्टल की यह पांच विशेषताएं (Bharatpol Portal)
-संबंध जोड़ना: सीबीआई इंटरपोल संपर्क अधिकारियों के माध्यम से देश की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को एक ही मंच पर लाती है।
-इंटरपोल नोटिस: किसी भी मामले में इंटरपोल को नोटिस भेजने की प्रक्रिया को तेज, सुरक्षित और सरल बनाता है।
-इंटरपोल संदर्भ: 195 देशों के साथ संपर्क कर, अपराध और विदेशों में जांच से संबंधित जानकारी तुरंत उपलब्ध कराता है।
-प्रसारण: विदेशों से मिली जानकारी को भारतीय जांच एजेंसियों को कार्रवाई के लिए भेजा जाता है। संसाधन: जांच से संबंधित दस्तावेज़ और संसाधनों की उपलब्धता प्रदान करता है।
राम मंदिर: हाईटेक चश्मा पहनने पर भक्त गिरफ्तार
इस अवसर पर अमित शाह (Amit shah) ने कहा, “भारतपोल पोर्टल से देश की पुलिस और जांच एजेंसियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और यह पोर्टल देश की जांच प्रक्रिया को एक नई दिशा देगा।”