राष्ट्रपति बनने का सपना देखने वाले बिचुकले को मिली ‘इतनी’ वोटें 

राष्ट्रपति बनने का सपना देखने वाले बिचुकले को मिली ‘इतनी’ वोटें 

बारामती विधानसभा क्षेत्र में इस बार भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे अभिजीत बिचुकले को हार का फिर से सामना करना पड़ा है। वादग्रस्त बयानों और अपनी अनोखी शैली के लिए प्रसिद्ध बिचुकले इस बार अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें केवल 92 वोट ही मिले।

बारामती में अजित पवार ने भारी मतों से जीत हासिल की और उन्हें कुल 1,78,109 वोट मिले। बिचुकले ने इससे पहले भी कई चुनाव लड़े हैं, लेकिन कभी भी जीत नहीं पाए। 

बिचुकले “बिग बॉस” मराठी और हिंदी दोनों सीज़न में अपने विवादित बयानों के कारण चर्चाओं में रहे थे।