बिग बॉस 18: पीएम मोदी के पूर्व बॉडीगार्ड ने शो के लिए किया इंकार 

क्या किम कार्दशियन की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?

बिग बॉस हिंदी का 18वां सीजन अभी काफी चर्चा में है। इस बार ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरिकन मॉडल किम कार्दशियन वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती है। फिलहाल तो इस पर कोई भी अधिकृत घोषणा नहीं की गई हैं। इसी बीच अब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स बॉडीगार्ड लकी को भी इस शो में हिस्सा लेने का ऑफर दिया गया था। लेकिन लकी ने ये ऑफर ठुकरा दिया है।

लकी एक एक्स स्नाइपर और रॉ एजेंट रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी वो काफी फेमस हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,बिग बॉस 18 के लिए उनसे संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया।

लकी ने क्यों ठुकराया बिग बॉस का ऑफर?

लकी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “रॉ एजेंट होने की वजह से हमारा जीवन बहुत गोपनीय होता है। हमें अपनी पर्सनल लाइफ और पहचान छुपाने की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है, और मैं इसका पालन करता हूं। लोग मुझे समझते हैं और सपोर्ट करते हैं, इससे मुझे खुशी होती है।”

उत्तराखंड के रहने वाले लकी ने बिग बॉस की टीम से किये बातचीत के बाद शो में हिस्सा ना लेने का फैसला किया। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उनके जीवन पर आधारित एक किताब, ‘हिटमैन: द रियल स्टोरी ऑफ एजेंट लीमा’ ।जल्द ही उनके जीवन के उपर एक फिल्म भी रिलीज होने वाली है।

भले ही लकी ने बिग बॉस के लिए मना कर दिया हो, लेकिन उनकी बहादुरी और वह हमेशा चर्चा का विषय होते हैं।