Champions Trophy 2025: हर जगह फ़िलहाल चैम्पियन ट्रॉफी( Champions Trophy 2025) की चर्चा हो रही है। इस साल पाकिस्तान (pakistan) के यहाँ मैचेस होने वाले है इस पर पहले से ही काफी विवाद हो चूका है लेकिन भारतीय टीम (team india) अपने सभी मैच दुबई (dubai) में खेलेगी। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचती है, तो ये मैच भी दुबई में खेले जाएंगे।
अब इस टूर्नामेंट के संदर्भ में एक नई जानकारी सामने आई है। 20 फरवरी को बांगलादेश के खिलाफ अपने मैच से पहले भारतीय टीम एक टेस्ट मैच खेलेगी। मिडिया के अनुसार, ICC भारतीय टीम का एकमात्र test match दुबई में कराने पर विचार चल रहा है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य सात टीमें भी टूर्नामेंट से पहले कम से कम एक टेस्ट मैच खेलेंगी। ICC के बड़े इवेंट्स में यह टेस्ट मैच अन्य ग्रुप की किसी टीम के खिलाफ खेले जाते हैं।
Directors Guild of America 2025: पायल कपाडिया डायरेक्टर अवार्ड के लिए नामांकित
इसलिए भारतीय टीम पाकिस्तान, बांगलादेश और न्यूजीलैंड के अलावा टूर्नामेंट के अन्य चार टीमों में से किसी एक के खिलाफ खेल सकती है। हालांकि, ICC ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी केलिए इंडिया टीम छोड़ कर बाकि अन्य देशोंकी टीम मैच पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेलेंगे। इन तीनों स्टेडियमों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से अपग्रेड करने का काम चल रहा है, और ICC इस पर नजर बनाए हुए है। स्टेडियम अपग्रेडेशन के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ICC से 17 बिलियन रुपये की राशि मिली है।