CHHAVA ADVANCED BOOKING: विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ की रिलीज में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं, और दर्शकों के बीच इस ऐतिहासिक फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 14 फरवरी 2025 को रिलीज होने जा रही छत्रपति संभाजी महाराज के वीर जीवन पर आधारित इस फिल्म का एडवांस बुकिंग शुरू हो चुका है। (CHHAVA ADVANCED BOOKING)
Priyanka Chopra’s Brother Wedding: शादी में जोनस परिवार ने किया जश्न
लेकिन टिकट की कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे! ‘छावा’ के पहले शो के टिकट की कीमत ₹200 से ₹400 के बीच रखी गई है। वहीं, सुबह के शो के लिए टिकट ₹300 से ₹400 तक उपलब्ध हैं। लेकिन शाम के शो की बात करें तो कुछ मल्टीप्लेक्स में टिकट की कीमत सीधे ₹500 तक पहुंच गई है।
इतना ही नहीं, ‘छावा’ IMAX में भी रिलीज होगा। अगर आप इस भव्य फिल्म को IMAX में देखना चाहते हैं, तो आपको ₹500 से ₹800 तक खर्च करने पड़ सकते हैं! हाल ही में फिल्म की टीम ने इस बात की घोषणा की थी कि यह फिल्म IMAX फॉर्मेट में भी रिलीज होगी।
फिल्म के पहले दिन हाउसफुल होने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि पहले दिन के कई शो तेजी से बुक हो रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ क्या धमाल मचाता है