CHHAVA MOVIE PROMOTION: लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘छावा’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इस ऐतिहासिक फिल्म में विकी कौशल छत्रपती संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना महारानी येसूबाई के किरदार में नजर आएंगी। टीजर और ट्रेलर के बाद अब दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
SUNNY LEONE BUYS NEW SPACE: मुंबई में 8 करोड़ का खरीदा ऑफिस स्पेस
फिल्म के प्रमोशन (CHHAVA MOVIE PROMOTION) के लिए विकी कौशल छत्रपती संभाजीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने अपनी इस ऐतिहासिक भूमिका को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए।
छत्रपती संभाजीनगर पहुंचने से पहले विकी कौशल ने वेरूळ स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। इस पर उन्होंने कहा,
“इतिहास से समृद्ध इस शहर में आने से पहले मैंने घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। मैं पहली बार यहां आया हूं और यह स्थान बेहद खूबसूरत और ऐतिहासिक है।”
वहीं, शहर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं आज सुबह छत्रपती संभाजीनगर आया और क्रांती चौक पर छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा देखी। वह देखकर ऐसा लगा कि बस वहीं बैठा रहूं। यह पूरा इलाका बहुत ही सुंदर और ऐतिहासिक है।”