Complaint filed against OpenAI: मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी समेत The Indian Express और Hindustan Times जैसे मीडिया ग्रुप्स ने दिल्ली हाई कोर्ट में OpenAI के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का केस दर्ज किया है। (Complaint filed against OpenAI) आरोप है कि OpenAI ने इन मीडिया वेबसाइट्स से बिना अनुमति कंटेंट स्क्रैप करके ChatGPT में इस्तेमाल किया।
Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, डिजिटल न्यूज़ पब्लिशर्स एसोसिएशन (DNPA), अदाणी की NDTV और अंबानी की Network18 समेत अन्य मीडिया हाउसेस ने आरोप लगाया है कि OpenAI ने जानबूझकर उनके कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल किया है।
Jasprit Bumrah’s Victory: बने साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर; आईसीसी ने किया सम्मानित
OpenAI ने दलील दी है कि उनका भारत में कोई ऑफिस नहीं है और ChatGPT के ट्रेनिंग डेटा विदेशों में स्टोर किए गए हैं। हालांकि, अगर अदालत का फैसला मीडिया ग्रुप्स के पक्ष में आता है, तो AI कंपनियों पर सख्त नियम लागू हो सकते हैं।
यह मामला भारत में OpenAI के खिलाफ चल रहे पहले केस का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत ANI द्वारा दायर एक मुकदमे से हुई थी। वहीं, कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया कंपनियों ने भी OpenAI पर इसी तरह के आरोप लगाए हैं।
दूसरी ओर, The Times of India जैसे मीडिया ग्रुप्स ने केस करने के बजाय OpenAI के साथ साझेदारी करना चुना है। इसके तहत उन्होंने कंटेंट के इस्तेमाल के बदले मुआवजा लेने की व्यवस्था की है।