Delhi assembly elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारा झटका लगा है। पार्टी सत्ता से बाहर होती नजर आ रही है, और इस बीच उसके ही पूर्व सहयोगी अब खुलकर विरोध में उतर आए हैं। AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने चुनाव परिणामों पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर द्रौपदी के चीरहरण की एक तस्वीर शेयर की। (Delhi Assembly Elections)
Delhi Vidhansabha 2025: 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी; आप को बड़ा झटका
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री आवास पर उनसे थप्पड़ मारकर और मुक्के मारकर बदसलूकी की गई। इस मामले के बाद मालीवाल ने केजरीवाल से पद छोड़ने की मांग भी की थी।
दिल्ली चुनाव के रुझानों में AAP को भारी नुकसान होता दिख रहा है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार, आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) 48 सीटों पर आगे है। आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे चुनाव हार गए हैं, जिनमें मनीष सिसोदिया (जंगपुरा), दुर्गेश पाठक (राजेंद्र नगर) और खुद अरविंद केजरीवाल (नई दिल्ली) शामिल हैं।
चुनाव परिणामों के बीच स्वाति मालीवाल ने एक और ट्वीट कर कहा – “अहंकार रावण का भी नहीं बचा था”। यह ट्वीट अरविंद केजरीवाल की हार के तुरंत बाद किया गया, जिससे साफ है कि यह तंज उन्हीं पर था। कभी AAP की मजबूत नेता रहीं मालीवाल अब पार्टी के विरोध में खुलकर सामने आ गई हैं।