“आप मुझे चुप नहीं कर सकते”
संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नेता राहुल गांधी ने दलित और जाति जनगणना पर जोर दिया। इस दौरान बात करते समय उनका माइक बंद पड़ गया। कुछ समय बाद लाइट आने पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “आप मुझे चुप नहीं कर सकते, संविधान अहिंसा का ग्रंथ है और हिंसा की अनुमति नहीं देता। अगर नरेंद्र मोदी ने संविधान पढ़ा होता, तो ऐसा नहीं होता।”
राहुल गांधी ने तेलंगाना में जाति जनगणना की शुरुआत का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार होगी, वहां जाति जनगणना की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा, “देश में 50% लोग पिछड़ी जाति से हैं, लेकिन जाति जनगणना का आंकड़ा सामने नहीं आता।”
उन्होंने दलित, आदिवासी और पिछड़ी जातियों के खिलाफ देश की व्यवस्था की आलोचना करते हुए कहा, “अगर व्यवस्था सही होती, तो 200 बड़ी कंपनियों के मालिकों में दलित होते।” राहुल गांधी ने संविधान की महानता को स्वीकार करते हुए सामाजिक समानता की दिशा में कदम उठाने की बात की।