‘Deva’ Box-office Collection: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (shahid kapoor) की फिल्म ‘देवा’ (deva)को लेकर जबरदस्त चर्चा थी, लेकिन पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (‘Deva’ Box-office Collection) उम्मीद से कम रहा। यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज (release) हुई, जिसमें शाहिद कपूर (shahid kapoor) ने पुलिस अधिकारी देव आंब्रे का किरदार निभाया है। पूजा हेगड़े ने इसमें एक पत्रकार की भूमिका निभाई है।
Sachin Tendulkar Award: मिलेगा BCCI लाइफटाइम अवॉर्ड
एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस (action, thriller and susspence) से भरपूर इस फिल्म से शानदार ओपनिंग की उम्मीद थी। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, पहले दिन फिल्म 7 करोड़ रुपये तक कमा सकती थी, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले दिन की कमाई सिर्फ 5 करोड़ रुपये रही। हालाँकि, फाइनल कलेक्शन में थोड़ा बदलाव हो सकता है।
50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की ओपनिंग धीमी मानी जा रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में कितना इजाफा होता है। रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर का किरदार एक दबंग पुलिस ऑफिसर का है, जो अपनी शर्तों पर काम करता है।