Eknath Shinde Birthday: महाराष्ट्र के Deputy Chief Minister और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे आज 9 फरवरी अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें देशभर से बधाइयां मिल रही हैं। दिग्गज गायिका आशा भोसले ने भी अनोखे अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी तारीफ की। (Eknath Shinde Birthday)
Bollywood Producers Scam: पूर्व सीएम की बेटी से निर्माताने की 4 करोड़ की ठगी
शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान आशा भोसले ने मंच से शिंदे को बधाई देते हुए कहा, “तुम जिओ हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार…” उन्होंने एकनाथ शिंदे की तारीफ करते हुए कहा, “आप अचानक शीर्ष पर पहुंचे, यह हमें भी नहीं पता था। जैसे बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना खड़ी की, वैसे ही आपने इसे दोबारा मजबूत किया। मुश्किल समय में आपने हिम्मत दिखाई और सफलता हासिल की। आगे भी ऐसे ही सफल रहिए।”
आशा भोसले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एकनाथ शिंदे ने “आदरणीय आशा ताई, आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं से मुझे जनसेवा की नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी। मनःपूर्वक आभार…” ऐसा संदेश साझा किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी एकनाथ शिंदे को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।