First-Ever Wedding at Rashtrapati Bhavan: अब तक आपने मंदिर, मैरिज हॉल, लॉन और डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या कभी राष्ट्रपति भवन में शादी होने की खबर सुनी है? भारत के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति भवन (First-Ever Wedding at Rashtrapati Bhavan) में विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। यह अनोखी शादी 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में होगी।
Pune Airport DigiYatra News: 8 फरवरी से DigiYatra सेवा की शुरुआत
यह खास शादी CRPF की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता और जम्मू-कश्मीर में डिप्टी कमांडेंट अवनीश कुमार के बीच होगी। पूनम गुप्ता राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात हैं और उन्होंने 2024 गणतंत्र दिवस परेड में CRPF की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था। इसके अलावा, वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की PSO (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) भी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूनम गुप्ता की कर्तव्यनिष्ठा और शालीन व्यक्तित्व से प्रभावित होकर राष्ट्रपति मुर्मू ने यह विवाह समारोह राष्ट्रपति भवन में कराने का फैसला किया। यह पहला मौका है जब राष्ट्रपति भवन में शादी होने जा रही है, इसलिए पूरे देश में इस अनोखी शादी की चर्चा हो रही है।