Hinjewadi Bus Fire: हिंजेवाड़ी में ड्राइवर द्वारा मिनी बस में आग लगाने की साजिश में चार लोगों की मौत हो गई. दिवाली बोनस न दिए जाने और उससे दूसरे काम करवाने को ले कर नाराज ड्राइवर ने बस में आग लगाकर कर्मचारियों को मारने की साजिश रची थी. घटना बुधवार को हिंजेवाड़ी में हुई.
Follow the Latest Updates channel on WhatsApp:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2Z6498F2pHMwM9YA1S
आरोपी ड्राइवर का नाम जर्नादन हंबरडीकर है. इस मामले में अब कंपनी के मालिक नितेन शाह का बयान सामने आया है. उनके मुताबिक ड्राइवर द्वारा कर्मचारियों के बीच विवाद, वेतन कटौती और दिवाली बोनस न दिए जाने की बात बिलकुल गलत है. उन्होंने कहा कि हमने उनके वेतन का एक भी रुपया नहीं रोका है. उन्हें हमेशा समय पर वेतन दिया गया है.
हालांकि, कंपनी के मालिक इस बात का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए कि कंपनी से केमिकल बाहर कैसे गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Hinjewadi Office Bus Fire Incident: दुर्घटना नहीं, बल्कि एक भयानक साजिश