उत्तराखंड में बादल फटने की भीषण घटना: उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में शनिवार रात मूसलधार बारिश के बाद यमुनोत्री मार्ग पर पालीगाड-ओजरी-डाबरकोट क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई है। इस हादसे में 8 से 9 मजदूर लापता हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। ( उत्तराखंड में बादल फटने की भीषण घटना)
Follow the Latest Updates Group:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2Z6498F2pHMwM9YA1S
घटना शनिवार की रात 12 बजे के आसपास घटी, जब क्षेत्र में तेज बारिश के कारण अचानक भारी भूस्खलन हुआ। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की कई हिस्सों पर आवाजाही रुक गई है। सड़कों के बह जाने से गाँवों का संपर्क टूट गया है और खेतों को भी भारी नुकसान हुआ है।
राहत में बाधा, मशीनें नहीं पहुंच पा रहीं
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि “घटनास्थल पर युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी है, लेकिन स्थल तक भारी मशीनें नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे कार्य में अड़चनें आ रही हैं। मजदूर या तो मलबे में दबे हैं या बह गए हैं।”
फिलहाल 15 राहतकर्मी राहत कार्य में जुटे हुए हैं। घटना के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है और स्यानायट्टी क्षेत्र में कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर ब्रिज पर खतरा मंडरा रहा है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 1 जुलाई तक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
पुरी जगन्नाथ यात्रा में भगदड़! गुंडीचा मंदिर के पास हादसा, 3 श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल