HSRP Number Plate: राज्य सड़क परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के लिए समयसीमा बढ़ा दी है. लेकिन, इसके साथ ही विभाग ने 30 अप्रैल तक HSRP लगवाना अनिवार्य कर दिया है. हालांकि, परिवहन विभाग या यातायात पुलिस इस बदलाव के बारे में नागरिकों में जागरूकता फैलाने में सुस्ती दिखा रही है. इससे वाहन मालिकों को निकट भविष्य में भारी जुर्माना लगने की संभावना बढ़ गई है. (HSRP Number Plate)
Follow the Latest Updates channel on WhatsApp:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2Z6498F2pHMwM9YA1S
पुणे क्षेत्रीय परिवहन विभाग में करीब 25 लाख वाहन हैं. HSRP लगवाने की समयसीमा 30 अप्रैल तय की गई है. पहले यह 31 मार्च थी. मंचर स्थित आकाश मोटर ड्राइविंग स्कूल के निदेशक श्री सुरेंद्र कुमार वर्पे ने कहा कि अगर समयसीमा तक HSRP प्लेट नहीं लगवाई गई तो नागरिकों को कड़ी कार्रवाई और भारी जुर्माने का सामना करना पडेगा.
मंचर के पूर्व सरंच सुनील बनखेल ने कहा कि HSRP नंबर प्लेट से वाहन चोरी के अपराधों में कमी आएगी. इसके अलावा, यह राष्ट्रीय सुरक्षा और वाहन पहचान प्रणाली में भी मदद करेगी. 2019 से पुराने वाहन मालिकों को एचएसआरपी प्लेट लगवा लेनी चाहिए.
Smart Village Centre : पुणे में खुला महाराष्ट्र का पहला स्मार्ट विलेज सेंटर