India HMVP CASE:  स्वास्थ्य विभाग सतर्क

India HMVP CASE: Health department alert
India HMVP CASE: Health department alert

India HMVP CASE: चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस (HMPV) का असर अब भारत में भी दिखाई देने लगा है। देश में इस वायरस के तीन मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में 8 महीने के एक लड़के और 3 महीने की एक लड़की में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने के एक बच्चे को यह वायरस संक्रमित कर चुका है। (India HMVP CASE)

Pune Textile Waste: पुणे में पहला वस्त्र कचरा प्रक्रिया केंद्र

HMPV वायरस के मुख्य लक्षण सर्दी, खांसी और बुखार हैं। यह वायरस खासतौर पर छोटे बच्चों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को प्रभावित करता है। गुजरात के अहमदाबाद में संक्रमित बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बच्चे की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे अन्य लोगों तक संक्रमण फैलने की संभावना कम बताई जा रही है। कर्नाटक में संक्रमित बच्चों का इलाज भी जारी है, और उनकी हालत स्थिर है।

चीन में यह वायरस पहले ही कई लोगों को संक्रमित कर चुका है। भारत में मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। गुजरात और कर्नाटक में एचएमपीवी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए गाइडलाइंस लागू की गई हैं। आम जनता को साफ-सफाई बनाए रखने और बच्चों में बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है।