Kangana Ranaut: प्रियंका गांधी को भेजा ‘Emergency’ फिल्म देखने का निमंत्रण

Kangana Ranaut: Sent invitation to Priyanka Gandhi to watch the film ‘Emergency’
Kangana Ranaut: Sent invitation to Priyanka Gandhi to watch the film ‘Emergency’

Kangana Ranaut: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी आगामी फिल्म ‘Emergency’ में भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इस फिल्म को देखने के लिए उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) को भी न्योता भेजा है। कंगना की मुलाकात प्रियंका गांधी से संसद में हुई, जहां प्रियंका ने अपनी दादी इंदिरा गांधी के बारे में कई बातें साझा की।

कंगना ने बताया, “मैंने प्रियंका से कहा कि आपको ‘इमरजेंसी’ देखनी चाहिए, तो उन्होंने कहा, ‘हां शायद।’ मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि उन्हें फिल्म पसंद आएगी।” कंगना ने कहा कि फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार को संवेदनशीलता और गहराई से दिखाया गया है, और इसे गरिमा के साथ चित्रित करने का उन्होंने पूरा ध्यान रखा है।

Pune online share trading scam: महिला मैनेजर से 33.4 लाख की ठगी

कंगना ने अपनी रिसर्च के दौरान इंदिरा गांधी (indira gandhi) की पर्सनल लाइफ पर खास ध्यान दिया और महिला के रूप में उनके व्यक्तित्व को एक नई दृष्टि से पेश किया। फिल्म 26 जनवरी को (republic day) पर रिलीज होने वाली है, जिसमें कंगना के साथ अनुपम खेर (anupam kher), मिलिंद सोमन (milind soman) और श्रेयस तलपड़े (shreyas talpade) भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।

TOP NEWS MARATHI LIVE