KANGANA’S NEW AT MANALI: अभिनेत्री-फिल्मकार और राजनीतिज्ञ कंगना रनौत अब एक कैफे की भी मालकिन बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर कैफे का एक वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन के सबसे खास प्रोजेक्ट में से एक है। अभिनेत्री ने अपने कैफे का नाम ‘द माउंटेन स्टोरी’ रखा है। कंगना सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं। अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने अपने कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ की झलक दिखाई। कंगना ने ‘द माउंटेन स्टोरी’ को हिमाचली टच दिया।
IND vs END ODI: इंग्लैंड का और होगा स्पिन टेस्ट, भारत का ध्यान रोहित और विराट की फॉर्म पर
वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “बचपन का सपना साकार हुआ, हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ यह एक प्रेम कहानी है। ‘द माउंटेन स्टोरी’ 14 फरवरी को खुलेगा।” कंगना ने कहा, “यह मेरे जीवन के सबसे खास प्रोजेक्ट में से एक है, यह मेरा ही विस्तार है, कुछ ऐसा जो ना केवल मेरे दिल के करीब है, बल्कि मेरी जड़ों के भी करीब है और मुझे ‘द माउंटेन स्टोरी’ के जरिए इसका अनुभव मिलने का अवसर मिला, जिसे पाकर मैं गर्व महसूस कर रही हूं।”
कंगना से पहले अन्य कई हस्तियां रेस्टोरेंट, कैफे और होटल खोल चुकी हैं। इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, करण जौहर, शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, सनी लियोन, धर्मेंद्र, आशा भोसले और बॉबी देओल समेत अन्य हस्तियों के नाम शामिल हैं।