KEERTHY SURESH ने गोवा में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से रचाई शादी

KEERTHY SURESH ने गोवा में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से रचाई शादी

हाल ही में साउथ सुपरस्टार KEERTHY SURESH ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल से 12 दिसंबर को गोवा में शादी कर ली। KEERTHY ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कुछ खास तस्वीरें शेयर की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में KEERTHY रेड साड़ी और ग्रीन ब्लाउज में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं, साथ ही उनके गोल्डन मांगटीका ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया।

KEERTHY और एंथनी की शादी पारंपरिक अयंगर रीति-रिवाज से हुई। पहली तस्वीर में एंथनी कीर्ति को मंगलसूत्र पहनाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में KEERTHY SURESH अपने पति की ओर प्यार से देख रही हैं। तीसरी तस्वीर में दोनों एक दूसरे को गले लगाकर इमोशनल हो जाते हैं।

https://topnewshindi.in/wp-admin/post.php?post=1854&action=edit

KEERTHY SURESH साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक बड़ी स्टार हैं, और अब वे बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं। उनकी शादी की तस्वीरों को साउथ से लेकर बॉलीवुड तक कई बड़ी हस्तियों ने शुभकामनाएं दी हैं।