Kho Kho Women’s World Cup 2025: भारत में आयोजित पहले खो-खो विश्व कप 2025(World Cup 2025) में भारतीय महिला टीम (INDIA WOMEN’S TEAM) ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए दक्षिण कोरिया (SOUTH KOREA) को 175-18 के विशाल अंतर से हराया। यह जीत 157 अंकों के बड़े अंतर से हासिल की गई। वहीं, भारतीय पुरुष टीम (INDIA ME’S TEAM) ने अपने दूसरे मुकाबले में ब्राज़ील को 64-34 से हराकर लगातार दूसरा जीत दर्ज की।
Pune weather Today: 28.24°C तापमान, AQI 186; बादलों से ढका आसमान
महिलाओं के मुकाबले में भारतीय टीम ( WOMEN’S INDIAN TEAM) ने पूरी तरह से दबदबा बनाते हुए दक्षिण कोरियाई टीम को खो-खो (KHO-KHO) का पाठ पढ़ा दिया। पहले ही हाफ में भारतीय टीम ने 94-10 की बड़ी बढ़त लेकर मैच का नतीजा लगभग तय कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों में चैथरा आर, कप्तान प्रियंका इंगले, मगाई माझी, मीनू, और नसरीन शेख ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई। कोरियाई टीम की कोई भी बैच भारतीय खिलाड़ियों के सामने 15-20 सेकंड से ज्यादा टिक नहीं पाई।
पुरुषों के मुकाबले में ब्राज़ील ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों ने पहले हाफ में ही 36-16 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने तेज़ खेल दिखाते हुए ब्राज़ील को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। कप्तान प्रतीक वाईकर, रोकसन सिंह, आकाश कुमार, और आदित्य गणपुले ने शानदार खेल दिखाकर जीत सुनिश्चित की।
भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने अपनी-अपनी जीत के साथ खो-खो विश्व कप 2025 में शानदार शुरुआत की है। अब दोनों टीमें टूर्नामेंट में आगे भी इसी लय को बनाए रखने के लिए तैयार हैं।