Mahakumbh Shocker girl Video: प्रयागराज (prayagraj) में चल रहे महाकुंभ (mahakumbh) में एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में लड़की सफेद तौलिया पहनकर गंगा स्नान करने जाती दिख रही है। घाट पर मौजूद लोग इसे देखकर हैरान रह गए।
amta Kulkarni Expelled By KinnarAkhara: किन्नर अखाड़े का बडा निर्णय
लड़की ने अपना वीडियो भी रिकॉर्ड कराया, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। ((Mahakumbh Shocker girl Video) कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि महाकुंभ (mahakumbh) धार्मिक आस्था का केंद्र है, न कि कोई पर्यटन स्थल। एक यूजर ने लिखा, “यह गोवा या मालदीव का बीच नहीं, बल्कि आस्था का महाकुंभ है।”
कुछ लोगों ने इसे अशोभनीय आचरण बताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है, जबकि कुछ ने इसे धार्मिक आयोजनों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।(social media controversy)